Ethiopia में भीषण सड़क हादसा: 66 लोगों की मौत, जानें कब-कहां और कैसे हुआ रोड एक्सीडेंट?

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:05 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। इथियोपिया के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 66 लोगों की मौत हो गई। हादसा राजधानी अदीस अबाबा से करीब 300 किलोमीटर दूर सिदामा राज्य के बोना ज़ुरिया इलाके में हुआ। एक कार और लोगों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हुई। टक्कर लगने के बाद कार और बस नहर में गिर गईं। लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए पीड़ितों को नहर से निकाला, लेकिन तब तक 66 लोग दम तोड़ चुके थे। स्थानीय बोना जनरल अस्पताल में 4 लोगों का उपचार जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

एक कार और यात्रियों से भरी बस की टक्कर गेलाना ब्रिज के पास हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहन नहर में गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और पानी में डूबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक 66 लोगों की जान जा चुकी थी।

घायलों का इलाज जारी

घटना में घायल हुए 4 लोगों का इलाज बोना जनरल अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय प्रशासन और हेल्थ ब्यूरो की प्रतिक्रिया

सिदामा रीजनल हेल्थ ब्यूरो ने फेसबुक पर पोस्ट कर हादसे की पुष्टि की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ब्यूरो की शेयर की गई तस्वीरों में पानी में डूबे वाहन और आसपास मदद करते लोग नजर आए। कुछ शव नीले तिरपाल से ढके हुए जमीन पर पड़े थे।

हादसे से शोक की लहर

बता दें कि यह हादसा पूरे क्षेत्र में गहरा शोक लेकर आया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News