कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क :  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘‘आंतरिक लड़ाई'' का मतलब है कि वह अगले चुनाव में ‘‘सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकते हैं।'' ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

ट्रूडो को अपने नेतृत्व को लेकर बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा था। पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे से ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल का संकेत मिला। इस्तीफे की घोषणा से कुछ समय पहले, एक अधिकारी ने बताया था कि संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी। संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था। इस दौरान लिबरल पार्टी के नेतृत्व का चुनाव होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News