संसद में भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सबूत दें जस्टिन ट्रूड: पीयर पोलीवर
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैनेडा की संसद में खड़े होकर भारत के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाने वाले कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं, बल्कि पर में ही विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। कैनेडा में पार्टी के नेता पौयर पीलीवर ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की संसद मैं दिए गए अपने बयान के संबंध में सबूत जनता के सामने रखने चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रमाण सामने नहीं आ जाते, तब तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बात पर पूरा यकीन नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले में फिलहाल कोई तथ्य पेश नहीं किए हैं। सदन में विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें मेरे साथ अन्य जानकारी भी सांझी करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। लिहाजा हम प्रधानमंत्री की तरफ से पुख्ता प्रमाण और जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन पिछले कई साल से कैनेडा के मामलों में करता रहा है और चीन ने कैनेडा के दो नागरिकों की बंधक भी बना लिया था लेकिन इस मामले में ट्रूडो लगातार चुप्पी साधे रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

Chapra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रेस्टोरेंट के खाने को लेकर झगड़ा, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 9 महीने पहले हुई थी शादी

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ट्रस्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश