ओहियो के जज की ट्रंप को चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 02:55 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के ओहियो के जज ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को मतदाताओं को धमकाने के विरूद्ध चेतावनी दी है। मतदाताओं को वोट के लिए धमकाने की शिकायत मताधिकार के समर्थकों ने की थी और राजनीतिक दृष्टि से प्रतिस्पर्धा वाले प्रान्त में चुनाव से ठीक पहले अदालत के निर्णय को उनकी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

ओहियो के जिला जज जेम्स ग्रिल के इस निर्णय के बाद मतदाताओं को धमकाने वालों पर जुर्माना किया जा सकता है या उन्हें जेल भेजा जा सकता है। जज के इस फैसले को हिलेरी क्लिंटन की जीत के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें आशंका थी कि ट्रंप के समर्थक 8 नंवबर के चुनाव में गडबड़ी पैदा कर सकते हे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News