पत्रिका ‘The Muslim 500’ ने फ्लॉप PM इमरान को चुना ‘मैन ऑफ द ईयर''

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को  ‘मैन ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें जॉर्डन में प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'द मुस्लिम 500' ने दिया है। पत्रिका का कहना है कि इमरान दुनिया के 16 वें सबसे प्रभावशाली मुस्लिम हैं हालांकि, यह बात अलग है कि हर मुद्दे पर फ्लॉप  रहे इमरान के खिलाफ अपने ही देश में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा फलस्तीनी-अमेरिकी महिला को पत्रिका 'द मुस्लिम 500' ने वूमेन ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया है।

पाकिस्तानी मीडिया इमरान को मिले इस टाइटल पर ऐसे जश्न मना रहा है जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली है। सभी न्यूज चैनलों पर स्पेशल प्रोग्राम चल रहे हैं।  सबसे खास बात है कि  'द मुस्लिम 500' का कहना है कि इमरान को यह खिताब प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ शांति बनाए रखने के प्रयासों के लिए दिया गया है जबकि इमरान खान ने पिछले साल UN असेंबली सेशन में परमाणु हमले की धमकी दी थी और अब उनके मंत्री धमकी दे रहे हैं।

 

इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। इमरान को ‘मैन ऑफ द ईयर' घोषित किये जाने के बाद से पाकिस्तानी मीडिया यह बताने में लगा है कि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने क्या उपलब्धियां हासिल की है। पत्रिका ने इमरान खान के लिए लिखा, 'अगर द मुस्लिम 500 साल 1992 में प्रकाशित हो रही होती तो इमरान खान को क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मुस्लिम मैन ऑफ द इयर के लिए नामांकित होते।'

 

बता दें कि साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने क्रिकेट विश्वकप जीता था। पत्रिका के संपादक एस अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे अच्छा लगा था जब खान ने कैंसर पीड़ितों के इलाज और रिसर्च को समर्पित एक अस्पताल की स्थापना का अभियान चलाया। लेकिन अगस्त 2018 में उनका प्रधानमंत्री बनना ज्यादा महत्वपूर्ण रहा जब उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के साथ लंबी शांति उनकी प्राथमिकता है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News