बीच हवा में बुरी तरह हिलने लगा विमान, यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्लाइट के सफर के दौरान कई बार टर्बुलेंस आ जाते है ऐसे में टर्बुलेंस के कारण ना सिर्फ यात्रियों को चोंट लगती है बल्कि इससे कई बार विमान को भी नुकसान पहुंचता है। कई बार तो टर्बुलेंस के चलते विमान क्रेश होने का भी खतरा रहता है।
ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। हाल में जेट ब्लू के एक विमान में यात्रियों ने इसी तरह के झटके महसूस किए जिसके बाद फ्लाइट में चीख-पुकार मच गई। फ्लाइट इक्वाडोर में गुआयाकिल से फ्लोरिडा में फोर्ट लॉडरडेल जा रही थी कि बीच हवा में अचानक फ्लोरिडा के नजदीक पहुंचते हुए विमान जोरों से हिलने लगा जैसा की टर्बुलेंस के दौरान होता है।
जेट ब्लू की जानकारी के अनुसार, प्लेन इतनी जोर हिलने लगा कि अंदर यात्रियों की हालत नाजुक बन गी और विमान के भीतर कुछ लोग घायल तक हो गए और विमान लैंड करने पर 7 यात्रियों और एक क्रू को अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं, इस घटना के बाद राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्यों आता है टर्बुलेंस
अक्सर मौसम में जरा सी गड़बड़ी या अन्य तकनीकी कारणों से ऐसा होता है लेकिन हद से ज्यादा टर्बुलेंस भी खतरनाक हो सकता है।