जापानी सेना का हेलीकॉप्टर लापता, चालक दल के 10 सदस्य थे सवार
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 05:37 PM (IST)

टोक्योः जापानी तटरक्षक ने कहा है कि देश की थलसेना का एक हेलीकॉप्टर दक्षिणी जापान के द्वीप के पास से लापता हो गया है, जिस पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। तटरक्षक ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है।
तटरक्षक ने कहा कि एक अभियान के दौरान सेना के ‘यूएच-60 ब्लैक हॉक' हेलीकॉप्टर का बृहस्पतिवार को मियाको द्वीप के पास रडार से संपर्क टूट गया था। इसने कहा कि चार गश्ती पोत तलाश अभियान में जुटे हुए हैं, लेकिन लापता हेलीकॉप्टर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।