सोलर इंपल्स ने विश्व यात्रा के अंतिम चरण के लिए मिस्र के उड़ान भरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 05:17 PM (IST)

काहिरा: दुनिया की यात्रा करने वाले, सौर उर्जा चालित पहले विमान ने आज अपनी अंतिम चरण की यात्रा के लिए काहिरा से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी। सोलर इंपल्स  दो विमान को स्विस पायलट बरट्रैंड पिकार्ड उड़ा रहे हैं। यह विमान कई दिनों तक सिर्फ सूर्य की उर्जा से उड़ान भर सकता है।

उड़ान पर रवाना होने से पहले पिकार्ड ने संवाददाताअों से कहा, ‘‘यह उर्जा, बेहतर दुनिया के लिए परियोजना है।’’ इस विमान की 35,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए विमान को पायलट पिकार्ड तथा स्विस उद्यमी एंड्रे बॉर्शबर्ग बारी-बारी से उड़ा रहे हैं। बॉर्शबर्ग ने नागोया, जापान तथा हवाई के बीच 4,000 मील की यात्रा के दौरान विमान के पायलट की भूमिका निभाई।  सोलर इंपल्स स्पेन से दो दिन की उड़ान पूरी करने के बाद काहिरा पहुंचा था। इसने 3,745 किलोमीटर की उड़ान 76.7 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूरी की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News