शरीफ ने यात्रा परामर्श को लेकर की जापान से बात

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 05:25 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज जापान से कहा कि वह अपने उस यात्रा परामर्श को वापस ले जिसमें उसने अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा से बचने को कहा है।

जापानी राजदूत टाकाशी कुराई के साथ मुलाकात के दौरान शरीफ ने कहा कि ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान के बाद पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और इस्लामाबाद  उम्मीद करता है कि जापान यात्रा परामर्श की सूची में पाकिस्तान को शामिल किए जाने पर पुनर्विचार करेगा और अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा के लिए कहेगा। जापान ने अपने नागरिकों से कहा था कि वे पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र में जाने से बचें और अफगानिस्तान से लगे इलाकों में मौजूद जापानी नागरिक निकल जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News