जापान के प्रधानमंत्री और प्रांतों में लगा सकते हैं आपातकाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 05:06 AM (IST)

टोक्योः जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा जापान के और भी प्रांतों में कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए आपातकाल लगा सकते हैं। सुगा ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारियों से कहा कि टोक्यो में शुक्रवार से लगने वाले आपातकाल के साथ वह चीबा, कंगावा और साइतामा को भी जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम के तीन प्रांतों में आपातकाल लगाने पर फैसला लेंगे। 
PunjabKesari
सरकार ने सूत्रों ने बताया कि आइची और गिफु प्रांत में भी गर्वनरों की अपील के बाद आपातकाल बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि सुगा बुधवार को इन पांच प्रातों में आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News