जापान के ''Uncle'' ने निकाला कमाई का अनोखा जुगाड़: सड़कों पर लोगों की ‘तारीफ’ कर कमाते हैं रोजाना 60 Dollars
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:06 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। जापान के एक अंकल ने एक अनोखे तरीके से पैसे कमाने का तरीका अपनाया है। वह सड़कों पर चलते हुए लोगों की तारीफ करते हैं और इसके बदले उन्हें पैसे मिलते हैं। इस अनोखे काम के चलते वह दिन में करीब 60 डॉलर (लगभग 5195 रुपये) तक कमाते हैं। इस व्यक्ति का नाम तो किसी को पता नहीं लेकिन वह ‘तारीफ करने वाले अंकल’ के नाम से मशहूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ Strawberry की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे सारण के Kunal, दिखाया रोजगार का नया रास्ता
क्या है उनका काम?
यह अंकल अपने साथ एक बोर्ड ले कर चलते हैं जिस पर लिखा होता है, "भावुक प्रशंसा सेवाएं"। उनका काम यह है कि वह सड़कों पर चलते हुए अजनबियों की तारीफ करते हैं। कभी-कभी ये तारीफें इतनी प्रेरणादायक होती हैं कि लोग उन्हें कुछ पैसे दे देते हैं। उनके अनुसार यह काम बहुत मुश्किल है क्योंकि कई बार ऐसे लोग मिलते हैं जो मुश्किलों से जूझ रहे होते हैं और उनकी तारीफ सुनकर रो पड़ते हैं। इस अंकल का मानना है कि जब वह दूसरों को खुश देखता है तो उसे भी खुशी होती है।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई 14 साल की जेल
कैसे हुआ शुरुआत?
इन अंकल ने यह काम तीन साल पहले शुरू किया था। उनके मुताबिक यह काम शुरू करने का कारण उनकी खुद की मुश्किलें थीं। वह बताते हैं कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने जुए की लत लगा ली थी और इस वजह से उन्हें भारी कर्ज का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनके पिता की मौत हो गई और माली हालत के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। इन परेशानियों से उबरने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया जिससे अब वह अपनी परेशानियों को भी थोड़ी राहत दे पा रहे हैं।
क्या है इनकी कमाई?
इस अंकल की रोजाना की कमाई 60 डॉलर तक है यानी करीब 5195 रुपये। वह हर दिन 30 से ज्यादा लोगों की तारीफ करते हैं जिससे वह अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों को तारीफ से खुशी मिलती है और इसके बदले मिलने वाले पैसे उन्हें और ज्यादा खुशी देते हैं।
यह अनोखी कहानी अब जापान के कई शहरों में चर्चा का विषय बन चुकी है।