चीन में कमाल की जुगाड़: स्वीमिंग पूल बना दिया ऑफिस! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:41 PM (IST)

Bejing: चीन के चेंगदू शहर में एक इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी ने अनोखा कदम उठाते हुए एक बंद पड़े  स्वीमिंग पूल को ऑफिस में तब्दील कर दिया है। यह अनूठा ऑफिस न सिर्फ दिखने में आकर्षक है, बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा में है। लुबान नामक इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी के कर्मचारी अब हर दिन स्वीमिंग पूल की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और "डीप एंड" में जाकर बैठते हैं। पुराने पूल के  डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया  है। दीवारों पर अब भी "स्वीमिंग एरिया" और "डीप वाटर एरिया 1.55 मीटर" जैसे बोर्ड लगे हुए हैं।

 

पूल के अंदर पांच कतारों में आठ-आठ डेस्क लगाए गए हैं। हर डेस्क पर कंप्यूटर और जरूरी ऑफिस उपकरण मौजूद हैं। बिजली की सप्लाई फर्श पर लगे  सॉकेट और एक्सटेंशन केबल्स  के जरिए की जा रही है। एक कर्मचारी ने कहा,  “ऐसा महसूस हो रहा है जैसे किसी साइंस फिक्शन फिल्म  के सेट पर काम कर रहा हूं। यह अजीब है, लेकिन बहुत कूल भी।”

 

इस अनोखे ऑफिस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। कुछ यूजर्स ने इसकी  रचनात्मकता की तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने  सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “यह शानदार अनुभव है।” दूसरे ने सवाल उठाया, “यहां फायर अलार्म और  इमरजेंसी एग्जिट कहां है?” डेकोरेशन कंपनी की यह पहल भले ही लोगों को चौंका रही हो, लेकिन यह बताता है कि ऑफिस स्पेस को नया और अलग बनाने की कोशिशें अब रचनात्मकता की हर हद पार  कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News