ट्रंप को एशिया दौरे दौरान मिला बड़ा सम्मान ! जापानी PM ताकाइची ने ट्रंप को नोबेल के लिए किया नामित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:59 PM (IST)

Washington: व्हाइट हाउस का कहना है कि जापान की नई प्रधानमंत्री सनाई ताकाइची ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया है कि वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर रही हैं। ट्रंप को प्रभावित करने की चाहत रखने वाले विदेशी नेताओं के बीच ऐसा करना एक आम बात हो गई है, और हाल के महीनों में कई नेताओं ने उनके नामांकन का समर्थन किया है - या कम से कम ऐसा करने का वादा किया है। ट्रंप की इस समय जारी एशिया यात्रा में सोमवार को कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट ने भी उन्हें नामांकित किया।

 

राष्ट्रपति ट्रंप को इस साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया। लेकिन उन्होंने कहा कि पुरस्कार समिति ने अपना फैसला उनके द्वारा गाजा में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने में मदद करने से पहले ही ले लिया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को अपनी एशिया यात्रा के सबसे व्यस्त दिनों में से एक की शुरुआत जापान की प्रधानमंत्री से मुलाकात के साथ की। बाद में उनकी एक विमानवाहक पोत पर सवार अमेरिकी सैनिकों से बात करने और उद्यमियों से मुलाकात की योजना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News