जापान के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 11:07 AM (IST)

टोक्यो: जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू में स्थित ज्वालामुखी माऊंट एसो आज तड़के धधक उठा जिसके बाद 11 हजार मीटर तक ज्वालामुखी की राख फैल गई। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह एक बज कर 46 मिनट पर ज्वालामुखी से लावा फूटा और इससे निकले जलते अंगारे दूर- दूर तक फैल गए।

हालाकि इससे किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।जापान का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय माऊंट एसो ज्वालामुखी समुद्र तल से 5 हजार 222 फुट की ऊंचाईं पर स्थित है।मौसम विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी का स्तर 3 से 5 तक रहने अलर्ट जारी किया है और इस दौरान लोगों को वहां नहीं जाने की हिदायत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News