जापान में तूफान को लेकर 22000 सैनिक अलर्ट पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 05:28 PM (IST)

टोक्यो:  जापान में अगले कुछ दिनों के दौरान प्रचंड तूफान हैशेन के दक्षिण-पश्चिम तट से टकराने की आशंका को देखते हुए सेना के 22,000 जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। रक्षा मंत्री तारो कोनो ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘‘अगर कुछ होता है, तो आत्म-रक्षा बलों के 22,000 जवान पूरी तरह से सतकर् हैं। आत्म-रक्षा बलों को अपनी सारी शक्ति एकत्र करनी चाहिए और किसी भी चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।''

 

इससे पहले दिन में जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान के कारण उच्च लहरें उठ सकती हैं जो कि सुनामी जैसी हो सकती हैं। हैशेन के केंद्र में वायु मंडलीय दबाव 920 हेक्टोपास्कल है जबकि इसकी पवन ऊर्जा 180 किलोमीटर प्रति घंटे और वायु वेग 252 किलोमीटर प्रति घंटे है। उम्मीद है कि तूफान रविवार या सोमवार को जापान के क्यूशू द्वीप से टकराएगा। दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जापान में लगभग 100 उड़ानें शनिवार को आंधी-तूफान की आशंका के कारण रद्द कर दी गई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News