जापान ने हांगकांग-उइगरों के मुद्दे पर चीन से की बात, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 03:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मंगलवार को अपने चीनी समकक्ष के समक्ष क्षेत्रीय पानी में चीनी घुसपैठ, हांगकांग की स्थिति और चीन के उइघुर अल्पसंख्यक के मानवाधिकार की स्थिति पर कड़ी चिंता व्यक्त की। पूर्व और दक्षिण चीन सागरों में चीन के व्यापक क्षेत्रीय दावे चीन-अमेरिकी संबंधों में एक प्राथमिकता का मुद्दा बन गए हैं और यह जापान की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं।

 

इस दोनों देशों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और म्यांमार में स्थिति को हल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की । विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ फोन पर बातचीत में   मोतेगी ने क्षेत्रीय जल में चीन की घुसपैठ के साथ-साथ हांगकांग की स्थिति और मानवाधिकारों के मुद्दों पर “ गंभीर चिंता” व्यक्त की और ठोस कार्रवाई के लिए भी कहा।

 

बता दें कि निर्जन जापान-नियंत्रित टापुओं के एक समूह पर चीन  अपना दावा करता है। जापान में इस द्वीप को सेनकाकू और चीन में दियाओयू कहा जाता है। इस मुद्दे पर वर्षों से दोनों देशों के संबंधों में तनाव चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News