जयशंकर ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के नए भवन का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 03:24 AM (IST)

जिनेवा/नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी मिशनों के नए भवन का उद्घाटन किया। साथ ही भवन में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया। 

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘नए भवन को समर्पित किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन और सीडी में भारत के स्थायी मिशन हैं। साथ ही जिनेवा में हमारा वाणिज्य दूतावास भी है। अत्याधुनिक सुविधा भारत के बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ गहन जुड़ाव के अनुकूल है।'' 

उन्होंने जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘जिनेवा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय, समानता और प्रगतिशील आधुनिकता के बारे में बाबासाहेब का द्दष्टिकोण दुनिया के लिए एक प्रेरणास्रोत है।'' 

डॉ. जयशंकर ने भारत की प्रख्यात सुधारवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, स्वतंत्रता कार्यकर्ता, नारीवादी एवं लेखिका की स्मृति में हंसा मेहता हॉल का भी उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती मेहता संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में एलेनोर रूजवेल्ट के साथ काम करने वाली केवल दो महिला प्रतिनिधियों में से एक थीं। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हंसा मेहता एक अग्रणी और आदर्श नारी थीं, जिनका अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लैंगिक समानता में योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके काम और आदर्शों के सम्मान में जिनेवा में हंसा मेहता हॉल का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News