पाकिस्तान: बारा में जैश आतंकवादी ताज मुहम्मद की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 08:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि जैश आतंकवादी ताज मुहम्मद को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान के बारा में अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। वह मोस्ट वांटेड जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी अब्दुल रऊफ असगर का रिश्तेदार और दाहिना हाथ था। असगर कई आतंकी घटनाओं में शामिल है।
इस तरह की घटना एक-दो दिन के अंतराल में घट रही है। आज की घटना के बाद अन्य पाकिस्तानी आतंकी खौफ में हैं। आईएसआई बौखला गई है। जानकारी हो कि पाकिस्तान लगातार भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लगातार हत्या की जा रही है। अज्ञात लोग उन्हें गोली मार रहे हैं।