इटली आम चुनाव: बाजी मार सकता है बर्लुस्कोनी का दक्षिणपंथी गठबंधन

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 02:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इटली में नए संसद के लिए हुए चुनाव में देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी का दक्षिणपंथी गठबंधन जीत दर्ज करा सकते हैं। वह आज भी लोगों की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं। चुनाव में दक्षिणपंथी गठबंधन को अच्छे-खासे वोट मिल रहे हैं लेकिन उन्हें पूर्ण बहुमत मिलने की संभवना काफी कम है।   

एग्जिट पोल के अनुसार घोर दक्षिणपंथी पार्टियां आगे चल रही हैं। धोखाधड़ी के मामले में सजायाख्ता बर्लुस्कोनी चूंकी खुद निर्वाचित पद पर आसीन नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने यूरोपीय संसद के प्रेसिडेंट एंतोनियो तजानी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है। खबरों  के अनुसार, बर्लुस्कोनी के चार दलों के गठबंधन को 31 से 41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि एंटी-इस्टैब्लिशमेंट फाइव स्टार मूवमेंट को 29 से 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं निजी चैनल के अनुसार बर्लुस्कोनी के गठबंधन को 32 से 37.6 प्रतिशत वोट मिल सकत हैं, जबकि फाइव स्टार मूवमेंट को 28.8 से 30.8 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News