सड़कों पर उतरे हजारों इजरायली, कहा- ''नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं'', ट्रंप के लिए कहा...(Video)
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:33 PM (IST)

International Desk: सैकड़ों इजरायली नागरिक शनिवार को सड़कों पर उतर आए और सरकार से गाजा युद्ध को समाप्त करने और सभी बंधकों को रिहा कराने के लिए समझौता तय करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं है, लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना में उम्मीदें जगी हैं।
Tel Aviv ERUPTS in MASSIVE rally tens of THOUSANDS waving yellow ribbons, chanting "IT'S NOW OR NEVER" for hostage freedom on Oct 7 eve! 🇮🇱💔
🇺🇸 Trump just dropped : Israel GREENLIGHTS Gaza pullback in BOLD 20-pt US plan hostages OUT, Hamas DISARMED, ceasefire NOW? Netanyahu:… https://t.co/FXCIxkY3D5 pic.twitter.com/tY3QKSGEdR
— Truth Vibe ⭐ (@GlobeStoryHQ) October 5, 2025
प्रदर्शनकारी गिल शेली ने कहा, "हम अगवा किए गए लोगों की रिहाई को लेकर चिंतित हैं। हमें युद्ध रोकना है। नेतन्याहू पर भरोसा नहीं, लेकिन ट्रंप पर पूरा भरोसा है।"गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने शुक्रवार को ट्रंप की शांति योजना के कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति जताई थी। इसमें युद्ध समाप्त करना, इजरायल की वापसी और इजरायली बंधकों तथा फिलिस्तीनी कैदियों का आदान-प्रदान शामिल है।
Tel Aviv erupts again with demonstrators demanding an immediate end to the war with Hamas, amid progress in Gaza peace talks.
Protestors fear far-right ministers Bezalel Smotrich and Itamar Ben-Gvir will force the government to renege on peace talks.pic.twitter.com/JKbxrxn78v
— Sid 🇮🇳 (@sidduu96) October 4, 2025
शनिवार सुबह तक इजरायल के हवाई हमले जारी रहे, हालांकि उनकी तीव्रता कम हो गई थी। इससे पहले ट्रंप ने बमबारी रोकने की अपील करते हुए कहा था कि हमास शांति के लिए तैयार है।नेतन्याहू के दफ्तर की ओर से कहा गया कि हमास की प्रतिक्रिया के बाद इजरायल "ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण को तुरंत लागू करने" की तैयारी कर रहा है। इसके तहत इजरायली बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी।