इजराइल का गाजा में नई रणनीति का ऐलान, कहा- 'सुरक्षा क्षेत्रों' से कभी नहीं हटेंगे हमारे सैनिक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:23 PM (IST)

International Desk: इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने स्पष्ट किया है कि इजराइली सेना गाजा पट्टी के तथाकथित 'सुरक्षा क्षेत्रों' में अनिश्चित काल तक बनी रहेगी। बुधवार को दिए गए एक बयान में कैट्ज़ ने कहा कि सेना "गाजा में किसी भी अस्थायी या स्थायी स्थिति में दुश्मन और इजराइली समुदायों के बीच सुरक्षा प्रदान करने के लिए ढाल के रूप में तैनात रहेगी।"
इजराइल ने गाजा के अंदर कुछ सीमावर्ती इलाकों को 'सुरक्षा क्षेत्र' घोषित किया है, जो गाजा और इजराइल की सीमा के नजदीक स्थित हैं। यहां पर सेना की स्थायी उपस्थिति का उद्देश्य हमास और अन्य आतंकवादी समूहों से संभावित खतरे को रोकना है। यह पहला मौका है जब इजराइल ने खुले तौर पर कहा है कि सेना गाजा में अनिश्चितकाल तक रहेगी। यह युद्ध के बाद की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। कैट्ज़ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजराइल पर युद्धविराम और मानवीय राहत की अपीलें बढ़ रही हैं।
इजराइली रक्षा नीति में बदलाव यह संकेत देता है कि गाजा पर भविष्य में भी इजराइली प्रभाव बना रह सकता है, भले ही युद्ध समाप्त हो जाए। गाजा में पिछले छह महीनों से चल रही जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं।संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने इजराइल से तत्काल युद्धविराम की अपील की है, लेकिन इजराइली सरकार फिलहाल पीछे हटने के मूड में नहीं है।दावा है कि 'सुरक्षा क्षेत्रों' में तैनाती केवल सुरक्षा के लिए है, लेकिन इससे गाजा के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।