17 साल बाद ‘वोटर’ बने तारिक रहमान, बांग्लादेशी राजनीति में खालिदा जिया के बेटे बड़ी वापसी

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 07:36 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी  (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने शनिवार को बांग्लादेश की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID) प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी कर लीं। बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया के सबसे बड़े बेटे रहमान  लंदन में 17 वर्षों से अधिक के स्वनिर्वासन के बाद दो दिन पहले ही स्वदेश लौटे हैं। समाचार पोर्टल ‘टीबीएसन्यूजडॉटनेट' की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के 60 वर्षीय नेता ने कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय गये, जहां उन्होंने बायोमेट्रिक पंजीकरण कराया।

 

अधिकारियों ने बताया कि रहमान ने इससे पहले अपना मतदाता पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन जमा किया था। निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण शाखा के महानिदेशक एएसएम हुमायूं कबीर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘तारिक रहमान ने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है और वह बायोमेट्रिक पंजीकरण पूरा करने आए हैं।'' अधिकारी ने बताया कि रहमान को 24 घंटे के भीतर एनआईडी कार्ड मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि रहमान की बेटी जैमा ने भी एनआईडी कार्ड के लिए पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News