आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देगा इस्राइल

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली : इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है । साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत एवं इस्राइल की मित्रता लम्बे समय से सतत रूप से चल रही है तथा यह ऐसा सम्बन्ध नहीं है जिसे हमें छिपाने की जरूरत पड़े। रिवलिन 8 दिनों की भारत यात्रा पर आज यहां पहुंचे। पिछले करीब 20 साल में किसी इस्राइली राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। 

इस्राइली राष्ट्रपति ने विभिन्न मुद्दों पर बोलते हुए स्वीकार किया कि बेशक फिलीस्तीन मुद्दे पर भारत के साथ उनके मतभेद हैं, किन्तु  इसका असर भारत-इस्राइल के बढ़ते संबंधों पर नहीं पड़ेगा। गउन्होंने कहा कि दोनों देश अगले वर्ष उनके राजनयिक संबंध कायम होने के 25 वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताते हुए रिवलिन ने कहा कि उनके देशों को लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा में भारत के साथ खड़ा होने पर गर्व है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News