इसराईल में  तीसरी बार आम चुनाव कराने संबंधी कानून पारित

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:44 AM (IST)

तेल अवीवः इसराईल की संसद (केसेट) ने संसद को भंग करने और दूसरे तथा तीसरे बार में आम चुनाव कराने संबंधी एक विधेयक गुरुवार को पारित कर दिया। इसराईल में इसी वर्ष अप्रैल में हुए चुनावों में   नेतन्याहू की लिकुड पार्टी गठबंधन सरकार बनाने में असफल रही थी जिसके सितंबर में फिर से चुनाव आयोजित किए गए। लेकिन दूसरी बार हुए चुनावों में भी किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला जिसकी वजह से इजरायल में अब एक साल के समय के भीतर तीसरी बार चुनाव होेेंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News