हमास के इन टॉप-3 नेताओं को मारना चाहता है इजराइल, बना रहा है प्लान

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 06:28 AM (IST)

गाजाः इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियान के तहत गाजा पट्टी में आंदोलन के नेता याह्या सिनवार सहित हमास के शीर्ष तीन कमांडरों को खत्म करने की योजना बनाई है। फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने शुक्रवार को रणनीति से परिचित सूत्र के हवाले से यह खबर दी। सिनवार के अलावा, हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ और उनके दूसरे-इन-कमांड, मारवान इस्सा, हिट सूची में शीर्ष पर हैं। 

अखबार ने लिखा है कि इजराइली अधिकारियों का इरादा हमास बलों पर निर्णायक सैन्य जीत हासिल करने और गाजा पट्टी पर अधिकार जताने की फिलिस्तीनी आंदोलन की क्षमता को नष्ट करने का है। 

इजराइली युद्ध योजनाओं से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से कहा गया, ‘‘यह एक बहुत लंबा युद्ध होगा... हम फिलहाल अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के आधे रास्ते पर भी नहीं हैं।'' अखबार ने एक वरिष्ठ इजराइली सैन्य अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल, हमास की 24 बटालियनों में से 10 को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसमें 50 से अधिक कमांडर और 5,000 लड़ाके मारे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News