इसराईल चुनावः Exit poll में नेतन्याहू पीछे, चौंका सकते हैं नतीजे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:29 AM (IST)

यरुशलमः इसराईल में आम चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे इस बार काफी चौकाने वाले हो सकते हैं। लगता है इसराईल में अब बेंजामिन नेतन्याहू का दौर खत्म होने जा रहा है। अगर एक्जिट पोल पर विश्वास किया जाए तो देश में लंबे समय से प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू बहुमत से पीछे दिख रहे हैं। जिससे उनका पांचवीं बार सत्ता में वापस आ पाना थोड़ा मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।

 

वहीं अगर एक्जिट पोल ठीक साबित होते हैं, फिर भी कोई एक व्यक्ति स्पष्ट विजेता नहीं दिख रहा है। बता दें इस चुनाव में दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता और इस्राइल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मुकाबला पूर्व सैन्य प्रमुख बेंजामिन ‘बेनी’ गांत्ज के साथ हो रहा है, जो मध्यमार्गी ब्ल्यू एंड व्हाइट पार्टी से हैं। पिछले कई बरसों में नेतन्याहू के वह सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।

 

गांत्ज ने अपना वोट डालने के दौरान भी देश से भ्रष्टाचार और चरमपंथ को खारिज करने की अपील की थी। गांत्ज ने कहा था, ‘‘हम नई उम्मीद चाहते हैं। हम आज बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News