इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यमन के बंदरगाह शहर होदेदा पर इजराइल के हवाई हमले शुरू करने के बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी। समूह के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता यायहा सारी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “हमारे वायु रक्षा तंत्र इस समय उन इजराइली विमानों का सामना कर रहे हैं, जो हमारे देश पर हमला कर रहे हैं।”

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने होदेदा बंदरगाह पर हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे “सैन्य बुनियादी ढांचे” पर हमला किया। बयान में कहा गया है, "होदेदा बंदरगाह का इस्तेमाल हूती आतंकवादी शासन द्वारा ईरानी शासन की ओर से भेजे गए हथियारों को इधर-उधर करने के लिए किया जाता है, ताकि इजराइल राज्य और उसके सहयोगियों पर हमले किए जा सकें।”

सारी ने एक बयान में कहा कि हूती वायु रक्षा प्रणाली ने इजराइली विमानों के लिए "बहुत भ्रम पैदा कर दिया" और हमले करने से पहले कुछ लड़ाकू विमानों को यमनी हवाई क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे इजराइल की यमन में घुसपैठ विफल हो गई। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब सैकड़ों लोग 31 यमनी पत्रकारों की तदफीन (दफन) में शामिल हुए थे, जिनकी पिछले सप्ताह यमनी राजधानी सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News