बमों से दहल उठा यह शहर, जान बचाने के लिए गोद में बच्चों को लेकर भागे मां-बाप, मच गया हाहाकार
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इजरायली सेना (IDF) ने शनिवार को गाजा शहर में एक 15 मंजिला इमारत पर बम बरसाकर उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। गाजा निवासियों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी गाजा में स्थित अल-सूसी टावर पर लगातार कई मिसाइलें दागीं जिससे कुछ ही मिनटों में वह मलबे में तब्दील हो गया और हाहाकार मच गया।
घरों और दुकानों को भारी नुकसान
इस शक्तिशाली हमले से सिर्फ इमारत ही नहीं बल्कि आसपास के घरों, दुकानों और सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। चश्मदीदों के मुताबिक मिसाइलें गिरने से पूरा इलाका दहल गया और लोग जान बचाने के लिए अपने बच्चों को गोद में लेकर भागे। गाजा पट्टी के नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस हमले से दर्जनों परिवार विस्थापित हो गए हैं।
हमास का खुफिया अड्डा था टावर?
इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि इस इमारत का इस्तेमाल हमास द्वारा खुफिया जानकारी जुटाने और इजरायली सैनिकों पर नजर रखने के लिए किया जाता था। IDF के अनुसार हमास ने इमारत के पास सुरंगे भी बना रखी थीं जिनका इस्तेमाल वे सैनिकों को निशाना बनाने के लिए करते थे।
सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि हमले से पहले फिलिस्तीनियों को इमारत खाली करने के निर्देश दिए गए थे। यह हमला 13 मंजिला मुश्ताहा टावर को ध्वस्त किए जाने के 24 घंटे बाद हुआ है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद से गाजा में इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक 64,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 161,000 घायल हुए हैं।