इजरायल ने सीरिया पर किए एयरस्ट्राइक, स्टूडियो से भागती दिखी टीवी एंकर, देखें विडियो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक भयंकर बमबारी की है। सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार, इजरायल ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है, जिससे सेना के मुख्यालय को बड़ा नुकसान हुआ है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इजरायली बमबारी के दौरान तेज धमाके सुनाई दे रहे हैं और एक टीवी एंकर कैमरे से दूर भागती दिख रही है।
 

החלו המכות הכואבות pic.twitter.com/1kJFFXoiua

— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) July 16, 2025

दरोज समुदाय की सुरक्षा का दावा
हाल ही में इजरायल ने दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में जारी झड़पों में हस्तक्षेप किया है। यहां सेना और दरोज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद संघर्ष जारी है। इजरायली रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इजरायली रक्षा बल (IDF) सीरिया में दरोज समुदाय की सुरक्षा करेगा। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई की है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात बयान जारी करते हुए कहा कि इजरायल "सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को इजरायली सीमा के पास एक असैन्य क्षेत्र के रूप में बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय दरोज लोगों की सुरक्षा करना उसका दायित्व है।"

दरोज धार्मिक संप्रदाय के बारे में जानकारी
दरोज धार्मिक संप्रदाय की स्थापना 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की एक शाखा ‘इस्माइलवाद’ पर आधारित है। विश्व में लगभग 10 लाख दरोज हैं, जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं। इसके अलावा, दरोज समुदाय के बड़े हिस्से लेबनान, इजरायल, और गोलान हाइट्स में भी निवास करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News