इजरायल की संसद में मिनी स्कर्ट  बैन

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 03:25 PM (IST)

यरुशलमः इजरायल की संसद में तकरीबन 10 से 15 महिलाओं को सिर्फ इसलिए घुसने नहीं दिया गया क्योंकि उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी थी। संसद के बाहर महिला स्टाफ ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। पार्लियामैं स्टाफ का कहना है कि यहां नया ड्रैस कोड लागू कर दिया गया है। कुछ महिलाओं को संसद में घुसने नहीं दिया गया है।

इसके लिए नए ड्रैस कोड को वजह बताया गया है। बुधवार सुबह संसद की करीब 50 महिला स्टाफ ने इकट्ठा होकर इस नए नियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में से अधिकांश ने घुटने से ऊपर की स्कर्ट पहनी थी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा, 'हम नहीं जानते कि इस प्रतिबंध की क्या वजह है लेकिन हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।' प्रदर्शन कर रही महिलाओं के मुताबिक ड्रैस कोड में यह भी परिभाषित नहीं किया गया है कि कितनी छोटी स्कर्ट को पहनने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News