जिंदा इंसानों का मांस खा रहे हैं ISIS के फैलाए बग(Pics)

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2015 - 02:13 PM (IST)

दमिश्‍क: इस्‍लामिक स्‍टेट का आतंकी संगठन आईएसआईएस सीरिया में जिंदा इंसानों का मांस खाने वाले बग को फैला रहा है, जिसकी चपेट में बच्‍चे, बूढ़े, जवान सभी आ रहे हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ संगठन की शिकायत के मुताबिक, सीरिया में गृहयुद्ध के चलते हेल्‍थ केयर सिस्‍टम पूरी तरह से नष्‍ट हो चुका है। उनका दावा है कि देश के करीब 1.3 करोड़ सीरियाई लोगों को मानवीय मदद की जरूरत है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दी है कि लिस्नमानिया नाम की इस बीमारी के करीब 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कुर्दिश रेड क्रीसेंट के दिलकाश इसा के अनुसार, आईएस के आतंकी निर्दोष लोगों की हत्‍या करके उनके शवों को सडऩे के लिए सड़क पर ही छोड़ देते हैं। लिस्‍नमानिया बीमारी के फैलने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है। मुख्यत: यह बीमारी ताल हामिस, होन और कोसा के घिरे इलाकों से फैलना शुरू हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News