ISIS की आतंकी बनी जर्मन लड़की, अब लौटना चाहती है घर

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 05:41 PM (IST)

बगदाद: ईराक में खूंखार आतंकी संगठन आई.एस का सफाया होने के बाद इस आंतकी संगठन से जुड़े लोगों को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा है। इस कुख्यात आतंकी संगठन के बहकावे में आकर आतंक का रास्ता अपना बैठे लोग अब घर वापसी करना चाहते है।

इन्हीं में मौजूद जर्मनी की किशोरी लिंडा डब्ल्यू जो अब ईराक की जेल में है और किसी तरह अपने घर वापस लौटना चाहती है। लिंडा युद्ध, बंदूकों की आवाज, युद्ध विमानों की गर्जना से दूर जाना चाहती है और उस दिन को कोस रही है जब वो इस आतंकी संगठन के साथ जुड़ने के लिए अपने घर से निकली थी।

एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हाल के वर्षों में 4 जर्मन महिलाओं ने इस्लामिक स्टेट ज्वाइन किया था जिसमें 16 वर्षीय लड़की लिंडा भी शामिल थी।मीडिया खबर के मुताबिक किशोरी ने उनसे कहा था कि उन्हें आई.एस में शामिल होने के लिए खेद है, जर्मनी में प्रत्यर्पित होना चाहती हैं और अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News