अब इस ढंग से कमाई करने में जुटा ISIS

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2015 - 11:34 AM (IST)

वाशिंगटन:पूरी दुनिया में क्रूरता के लिए मशहूर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बंधक बनाए हुए लोगों के शरीर के अंगों को बेचना शुरु कर दिया हैं और उसकी कमाई का साधन बन गया है । बता दें आईएस के डॉक्यूमेंट का अग्रेजी में अनुवाद हुआ हैं जिसमें लिखा है कि आईएस बंधक बनाए गए लोगों के अंगों की तस्करी कर सकता है । 

जानकारी के मुताबिक साल की शुरुवात में ही 31 जनवरी, 2015 को आईएस ने एक फरमान जारी करते हुए कहा था कि किसी मुसलमान की जान बचाने के लिए बंधकों के शरीर से अंगों को निकालना जायज है, भले ही इससे बंधक की जान को कोई खतरा हो । बता दें अमरीकी सेनाओं की ओर से पूर्वी सीरिया में की गई छापेमारी के दौरान यह सारे डॉक्यूमेंटस बरामद किए गए हैं । आईएस की रिसर्च और फतवा कमिटी की तरफ से जारी किए गए फरमान में कहा गया ''काफिर की जिंदगी और उसके अंगों का सम्मान नहीं किया जाना चाहिए। सजा माफी के साथ इनके शरीर से अंगों को निकाला जा सकता है ।'' 

अमरीकी एजेंसियों की ओर से किए गए फतवे के अनुवाद के मुताबिक 68वें फतवे में कहा गया है कि बंधक के अंगों को निकालने से यदि उसकी जान को खतरा हो तो भी ऐसा किया जाना चाहिए । लेकिन अभी तक आईएस के मिले इन डॉक्यूमेंट से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि कि आईएस मानव अंगों की तस्करी में शामिल है या फिर बंधकों के अंग निकालकर अपने आतंकियों को बचा रहा है । बता दें अमरीकी एजेंसियों का अनुमान है कि लड़ाई में घायल हुए अपने साथी आतंकियों को बचाने के लिए और कमाई करने के लिए आईएस मानव अंगों की तस्करी करने के काम में जुटा हुआ है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News