लंदन हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, IED से किया था ब्लास्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 11:18 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक अंडरग्राउड ट्रेन में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(ISIS) ने ली है। लंदन स्थित अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर 'बकेट बम' रखकर इस धमाके को अंजाम दिया गया था। इस हमले में 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
PunjabKesariधमाके के लिए IED का किया गया इस्तेमाल 
जानकारी मुताबिक,यह धमाका उस वक्त हुआ जब ट्रेन पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन से गुजर रही थी। अचानक एक बाल्टी में धमाका हुआ और पूरी ट्रेन में धुआं भर गया।जांच में पता लगा कि धमाके के लिए IED का इस्तेमाल किया गया था। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि हमले का मकसद बड़ा नुकसान करना था।
PunjabKesari
धमाके को कायरतापूर्ण हमला बताया
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने धमाके को कायरतापूर्ण हमला बताया है, उन्होंने कहा कि धमाके का मकसद बड़ा नुकसान पहुंचाना था। कोब्रा इमरजेंसी कमेटी की बैठक के बाद थेरेसा मे ने कहा कि लंदन के परिवहन नेटवर्क में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।धमाके की जांच में एमआई-5 के खुफिया अधिकारी लगाए गए हैं।
PunjabKesari
आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने थेरेसा को किया फोन 
अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को लंदन आतंकी हमले के बाद फोन किया और दुनियाभर में हमलों को रोकने के लिए ब्रिटेन के साथ करीबी सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। व्हाइट हाऊस ने एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, ट्रंप ने हमले में घायल लोगों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News