IS के विनाश के लिए कर रहे काम: ट्रंप

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 01:39 AM (IST)

दावोस: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावोस में दुनिया को संबोधित किया। उन्होंने ‘अमरीका की दोस्ती और पार्टनरशिप’ पर बात की। इस मौके उन्होंने कहा कि अमरीका को पहले रखने का यह मतलब नहीं है कि हम सिर्फ  अमरीका की बात कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यू.एस. और उसके सहयोगी देश आतंकी संगठन आई.एस. के विनाश के लिए काम कर रहे हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ट्रंप ने कहा, ‘‘दुनिया को लगता है कि एक मजबूत और समृद्ध अमरीका का पुनरुत्थान हो। अमरीका बिजनैस के लिए हमेशा तैयार है और हम एक बार फिर प्रतिस्पर्धा में हैं। 

उन्होंने दुनियाभर से आए राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के लीडर्स से कहा कि उनकी एक साल की प्रैजीडैंसी में अमरीका विदेशी निवेश के लिए जितना आकर्षक हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ था। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि कुछ देश दूसरों के खर्चे पर व्यवस्था का शोषण करते हैं। ऐसे में मुक्त और खुला व्यापार नहीं हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News