IS ने ली अफगान मौलवियों पर हमले की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:04 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन ने काबुल में एक दिन पहले देश के शीर्ष मौलवियों की सभा को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।  अफगानिस्तान की राजधानी में कल हुई इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग जख्मी हो गए थे। 
PunjabKesari
इस हमले से महज कुछ समय पहले ही मौलवियों ने इस तरह के हमलों को पाप करार दिया था। आईएस से संबंधित एक वेबसाइट पर आतंकी संगठन ने काबुल की सभा को ‘अत्याचारी मौलवियों’ की बैठक करार दिया। उसने कहा कि वे लोग उस चीज से मुकाबले के बारे में चर्चा कर रहे थे जिसे वे ‘ आतंकवाद ’ कहते हैं। इस घटना के तुरंत बाद तालिबान ने हमले में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था। हालांकि उसने सभा एवं उसके धार्मिक फैसले या फतवे की निंदा भी की।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News