मोसुल से IS का अंत, इराकी प्रधानमंत्री ने किया जीत का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 09:37 PM (IST)

मोसुल : इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी  ने आज मुक्त कराए गए मोसुल में जीत की घोषणा की। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए यह करारी हार है। उनके दफ्तर ने एक बयान में कहा कि आब्दी मुक्त कराए गए मोसुल में पहुंचे और जवानों तथा इराकी लोगों को इस अहम जीत की उपलब्धि पर बधाई दी।

तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्ज़ा जमा लिया था जिसके बाद पिछले तीन महीनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद आतंकियों पर इस जीत का एेलान हुआ है। आब्दी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक फोटो में वह काली सैन्य वर्दी पहने टोपी लगाए दिख रहे हैं जहां वह मोसुल में शहर पर फिर से कब्जे की घोषणा करने पहुंचे थे। एेसा लगता है कि लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। 
 

प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा बयान जारी करने के दौरान भी बंदूकों के चलने और शहर में हवाई हमलों की आवाज सुनाई दे रही थी। मोसुल में जीत का एलान इराकी सुरक्षा बलों के लिए मील का पत्थर है जो 2014 से ही इराक में आईएस के आतंक के सफाए की कोशिश में जुटे थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News