अब IS के आत्‍मघाती दस्‍तों की खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 02:17 PM (IST)

सलहिया(इराक):मोसुल पर कब्जे को लेकर आई.एस और इराकी फौज के बीच छिड़ी जंग अब अंतिम दौर में पहुंचती दिखाई दे रही है।दरअसल आई.एस आतंकियों को कड़ी टक्कर देने के लिए इराकी फौज ने अपनी रणनीति में बदलाव कर लिया है।इस जंग में इराकी फौज अब छोटे कॉमर्शियल ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। 


मोसुल में दुश्मन से लोहा ले रहे इराकी फौज की 5वीं डिवीजन के मोहम्मद सलीह  ने बताया कि आई.एस के कार बम को नष्ट करने के लिए पहले ड्रोन की मदद से उसकी जांच की गई।आत्मघाती होने का पता चलने के बाद उस पर हेलीकॉप्टर से हमला कर उस कार को नष्ट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि ड्रोन को आतंकियों की फ्रंट लाइन की तरफ लॉन्च किया जा रहा है ताकि ऊंचाई वाली जगहों से आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया जा सकें। इससे इराकी फौज को जहां आगे बढ़ने में मदद मिल रही है वहीं आई.एस को काफी नुक्सान हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News