ईरान ने ट्रंप के दावे को किया खारिज, कहा- अमेरिका ने गलती से अपना ही ड्रोन मार गिराया

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:34 PM (IST)

तेहरान: ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल में किसी ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने से इनकार करते हुए संकेत दिया कि अमेरिका ने संभवत गलती से अपना ही ड्रोन मार गिराया है। अराघची ने ट्वीट किया, कि होरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया है। 
PunjabKesari
उप विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया। इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान के मानवरहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीरवार को घोषणा की थी कि युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने ईरानी विमान के खिलाफ रक्षात्मक कार्रवाई की क्योंकि वह उस एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा पर खतरा बन गया था। 
PunjabKesari

राष्ट्रपति ने कहा कि जब ड्रोन बॉक्सर से महज 1000 यार्ड की दूरी पर पहुंच गया तब उसे तत्काल मार गिरा गया । तेहरान के शीर्ष राजनयिक मोहम्मद जावेद जरीफ ने वीरवार को न्यूयार्क संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पास, “आज किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने के बारे में सूचना नहीं है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News