ईरानी राष्ट्रपति ने किया आगाह, ट्रंप के फैसले से होंगी कई समस्याएं

Tuesday, May 08, 2018 - 03:39 PM (IST)

तेहरानः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु करार से अलग हटने के फैसले पर अमल करने की स्थिति में ईरानी राष्ट्रपति ने आज आगाह किया कि इससे देश को ‘‘ कुछ मुश्किलों ’’ का सामना करना पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीती रात ट्वीट कर कहा था कि वह करार को लेकर आज कोई ऐलान करेंगे। ट्रंप का नाम लिए बगैर रूहानी ने तेहरान में पेट्रोलियम सम्मेलन में यह टिप्पणी की। ट्रंप के ट्वीट के बाद ईरान की तरफ से यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है। रूहानी ने कहा , ‘‘ यह संभव है कि हमें तीन चार महीने तक समस्याओं का सामना करना पड़े , लेकिन यह दौर गुजर जाएगा। 

रूहानी ने कहा कि ईरान बाकी दुनिया के साथ काम करना चाहता है और दुनिया के साथ सकारात्मक रूप से जुड़े रहना चाहता है। ऐसा लगता है कि यह यूरोप के लिये संकेत है जो 2015 में हुये ऐतिहासिक परमाणु करार के बाद ईरान के साथ कई कारोबारी करारों से जुड़ा है। ट्रंप का ट्वीट कल देर रात आया जिसका मतलब था कि ईरान में अधिकतर समाचार पत्रों में पहले पन्ने पर यह खबर नहीं आ सकी।      

Isha

Advertising

Related News

ईरानी हैकरों ने ट्रंप के अभियान से चुराई जानकारी बाइडेन कैंपन से जोड़ने की कोशिश की

"पोर्न स्टार" को गुप्त धन देने के मामले में काम कर गए ट्रंप के "स्टार", अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा सजा पर फैसला

एक बार फिर ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

इज़राइल ने अमेरिका को नई जंग से किया आगाह, कहा- समझौता अटका तो हिज़बुल्लाह से होगा बड़ा युद्ध

अमेरिका यात्रा दौरान स्मृति ईरानी ने कहा- ​​​​​​​भारत की वित्तीय संभावनाओं से दुनिया पूरी तरह अंजान

Meta का बड़ा फैसला: Instagram से हटाएगा Beauty filters, जानें क्यों लेना पड़ा फैसला

US Presidential Election: अमेरिकी हिंदू संगठन ने कमला हैरिस को बताया खतरनाक, ट्रंप का खुला समर्थन किया

Elon Musk ने ट्रंप पर दोबारा हमले पर कहा- ''कमाल है, कोई कमला हैरिस और बाइडेन को मारने की कोशिश नहीं कर रहा ''

ट्रंप के इंतजार में 12 घंटे तक गोल्फ कोर्स के निकट झाड़ियों में छुपा रहा संदिग्ध हमलावर

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी