तेहरान में रेत के तूफान का कहर, स्कूल और सरकारी दफ्तर करने पड़े बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:14 PM (IST)

 तेहरान: ईरान की राजधानी और दक्षिणी क्षेत्र में बालू के तूफान के बाद तेहरान के स्कूल और सरकारी दफ्तरों को सोमवार को बंद कर दिया गया। सरकारी टीवी ने खराब वायु गुणवत्ता की चेतावनी दी है और बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। खबर में कहा गया है कि तेहरान स्टॉक एक्सचेंज एवं बैंक खुले रहेंगे।

 

यह दूसरी बार है कि तेहरान ने स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद किया है और यह अप्रैल मध्य से बालू का, चौथा सबसे भीषण तूफान है। बालू के तूफान की पहचान से मई में पहली बार तेहरान में स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद किया गया था। बहरहाल, इराक से लगते देश के पश्चिमी हिस्से में बालू के तूफान की वजह से अक्सर स्कूल और कार्यालय बंद किए जाते हैं। तेहरान दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News