ईरान ने लिया बड़ा फैसला- तालिबान को सौंप देगा अपना तेहरान का दूतावास
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 03:15 PM (IST)

तेहरान: ईरान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपना दूतावास तालिबान को सौंपने का ऐलान किया है। ईरान अगले शनिवार को तेहरान में अफगान दूतावास को तालिबान को सौंप देगा। अफगानिस्तान इंटरनेशनल के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है लेकिन 15 राजनयिकों ने तालिबान के साथ काम न करने का फैसला किया है। इसके बाद इस्लामिक रिपब्लिक ने दूतावास को बंद कर दिया है और इन राजनयिकों को इस जगह में प्रवेश करने से रोक दिया है।
इससे पहले ईरान ने जनवरी में 3000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को अपने देश से निकाल दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इन शरणार्थियों को इस्लाम कला और पुले अब्रीशम सीमाओं से जबरदस्ती अफगानिस्तान भेजा गया। अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार के शरणार्थी व प्रत्यावर्तन मंत्रालय के अनुसार, 24 और 25 जनवरी को लगभग 3123 अफगान प्रवासियों को ईरान से निष्कासित कर दिया गया। ईरान में हाल के दिनों में अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और जबरन अफगानिस्तान भेज दिया गया है।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद कई अफगानों ने जीवन और भयानक आर्थिक स्थितियों की चिंता के कारण देश छोड़ दिया था। वर्तमान में ईरान में 40 लाख से अधिक अफगान नागरिक रहते हैं। तालिबान के अधिकारियों ने कहा है कि अफगान शरणार्थी हेरात और निमरूज प्रांतों के सीमाओं से अफगानिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं।
साथ ही उन्होंने ईरानी अधिकारियों से अफगान शरणार्थियों के साथ उचित व्यवहार करने की अपील की। तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद तालिबान के उत्पीड़न और मौत के डर से हजारों अफगान नागरिक देश छोड़कर भाग गए और बड़ी संख्या में अफगान नागरिकों ने दो पड़ोसी देशों ईरान और पाकिस्तान में शरण ली है।