ईरान : खुमैनी की मजार पर हमला, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 02:10 PM (IST)

ईरान: ईरान में आज दो बड़े आतंमघाती हमले हुए । सबसे पहला हमला ईरान की संसद पर हुआ है। संसद भवन के अंदर लगातार गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि  4 बंदूकधारियों ने अंदर घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया। फायरिंग में कुछ लोगों के हताहत होने की भी खबर है। सुरक्षाकर्मियों ने एक हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है।


दूसरा हमला ईरान में खुमैनी की मजार पर हुआ । मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, दक्षिण तेहरान में एक सशस्त्र हमलावर ने अयातुल्ला खुमैनी की मजार पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल हो गए। मीडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि मकबरे पर हमला करने वाले हमलावर ने गोलीबारी के बाद विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।   अयातुल्ला खुमैनी ने ईरान में 1979 में इस्लामिक क्रांति की शुरूआत की थी।  इससे पहले फार्स ने बताया था कि एक शख्स अचानक संसद भवन में घुस आया और सुरक्षा गार्ड पर चिल्लाने लगा। बाद में उसने गार्ड के पैर में गोली मार दी और फिर फरार हो गया। हालांकि इस खबर की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News