अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान ने UN परमाणु एजेंसी से तोड़े रिश्ते, बढ़ गई दुनिया की टैंशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:16 PM (IST)

 

International Desk:  ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने देश के महत्वपूर्ण परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग निलंबित करने का कथित तौर पर आदेश दिया। ईरान के सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति के इस फैसले की जानकारी दी है। ईरान की संसद ने IAEA के साथ सहयोग निलंबित करने के संबंध में एक कानून पारित किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

 

साथ ही इसे संवैधानिक निगरानी निकाय की मंजूरी भी मिल गयी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम का संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए पर क्या प्रभाव पड़ेगा। विएना स्थित यह एजेंसी वर्षों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करती आ रही है। एजेंसी ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News