इंजन में खराबी के बाद ईरान का लड़ाकू विमान क्रैश

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:49 PM (IST)

तेहरान: ईरान का एक लड़ाकू विमान इंजन में खराबी के चलते शनिवार को इस्फहान शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इसके दोनों पायलट बच गए। इरना समाचार एजेंसी ने कहा कि पायलटों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इसने कहा कि ग्रुम्मान एफ-14 टॉमकैट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

ईरान की वायुसेना के पास 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिका निर्मित सैन्य विमान हैं और टॉमकैट एफ-14 अमेरिका निर्मित है। इसके पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं। दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों ने ईरान के लिए कलपुर्जे प्राप्त करना और पुराने होते विमानों का रखरखाव कठिन बना दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News