ईरानी अधिकारी का दावा- ट्रंप की होने वाली हत्या ! बताया- कहां और कैसे दी जाएगी मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:11 PM (IST)

International Desk: ईरान के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा किया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार रहे मुहम्मद जवाद लारीजानी ने एक ईरानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ईरान ट्रंप को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में ड्रोन से निशाना बना सकता है। लारीजानी ने कहा कि अगर ट्रंप वहां सनबाथ ले रहे होंगे और उनका पेट आकाश की ओर होगा तो एक छोटा ईरानी ड्रोन उनकी नाभि को निशाना बना सकता है।
ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में बस रोक 9 यात्रियों की गोली मारकर हत्या, पहचान पत्र देखकर मारे सारे पंजाबी
बीते जून में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में अड्डे का अत्याधुनिक जियोडेसिक डोम (गोलाकार संरचना) पूरी तरह नष्ट हो गया। इस डोम में अमेरिकी सेना के सुरक्षित संवाद उपकरण लगे थे। सेटेलाइट इमेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया की एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। उस वक्त तैनात सीक्रेट सर्विस के छह एजेंटों को 10 से 42 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, इन एजेंटों के नाम और निलंबन की असली वजह सार्वजनिक नहीं की गई है। ट्रंप ने इस खुलासे पर कहा कि यह सिर्फ धमकी नहीं है, हमला भी हो सकता है।