मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल को बताया पागलपन, ट्रंप का पलटवार-जंजीरों से बांध कर सकते डिपोर्ट !
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:48 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राजनीति और तकनीकी जगत में एक बार फिर तूफान उठा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। ताज़ा घटनाक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या एलन मस्क को उनके जन्मस्थान दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट किया जाएगा, तो ट्रंप ने इस विचार को नकारा नहीं बल्कि कहा-"हमें इस पर विचार करना होगा, और हो सकता जंजीरों से बांध डिपोर्ट करना पड़े !”
ये भी पढ़ेंः-48 घंटे में तय होगा भारत-अमेरिका व्यापार का भविष्य! कृषि और डेयरी पर भारत का झुकने से इंकार
क्यों भड़का नया विवाद?
दरअसल, मस्क ने ट्रंप के बजट प्रस्ताव जिसे उन्होंने "बिग, ब्यूटीफुल बिल" कहा था, को “पागलपन” और “राजनीतिक आत्महत्या” करार दिया था। मस्क के इस कमेंट पर ट्रंप भड़क उठे और जवाब में मस्क की नागरिकता, सरकारी सब्सिडी और टेक्नोलॉजी साम्राज्य को निशाने पर ले लिया। ट्रंप ने Truth Social पर लिखा: “ एलन को मुझसे पहले से पता था कि मैं केवल ईवी गाड़ियों को अनिवार्य करने के खिलाफ हूं। एलन ने इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज़्यादा सब्सिडी ली है। बिना सब्सिडी के उसे शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़े और दक्षिण अफ्रीका लौट जाना पड़े। हम उसे डिपोर्ट भी कर सकते हैं।” ट्रंप ने कटाक्ष करते हुए कहा, “रॉकेट, सैटेलाइट और ईवी नहीं रहेंगे तो अमेरिका का पैसा बचेगा। DOGE को भी इस पर नज़र रखनी चाहिए।”
ये भी पढ़ेंः-US-PAK में पक रही खिचड़ी! अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान एयर चीफ, पेंटागन में हुई उच्च स्तरीय बैठकें
मस्क का जवाब
मस्क ने ट्रंप की बातों का संयमित अंदाज़ में जवाब दिया, लेकिन गहराई में चुभ गया उनका बयान:“ बहुत कुछ कहने का मन है... बहुत ज़्यादा, लेकिन मैं अभी इससे दूर रहना चाहता हूँ।” यह बयान उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया। ट्रंप और मस्क के बीच टकराव कोई नया नहीं है, लेकिन इस बार बात डिपोर्टेशन की धमकी तक पहुँच गई है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब वह 2028 के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और मस्क भी अमेरिका की नीतियों पर खुलकर राय दे रहे हैं।