ईरान का दावा- इस्राइली रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना, हालात खराब देख एयर इंडिया ने भी लिया ये फैसला
punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ईरान ने हाल ही में इस्राइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने का दावा किया है, जिसमें उसने इस्राइल के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने की बात की है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस हमले को इस्राइल के खिलाफ एक कड़ा संदेश बताया और कहा कि "हम इस्राइल को इस अपराध से आसानी से बचकर नहीं निकलने देंगे"।
इस हमले के बाद, इस्राइल ने ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसने ईरान के महत्वपूर्ण परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायल ने इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' नाम दिया है। इस हमले में कई ईरानी सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इसके बाद, ईरान ने इस्राइल के प्रमुख शहरों, जैसे तेल अवीव और यरुशलम, पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिससे नागरिकों की मौतें और व्यापक नुकसान हुआ। ईरान ने इस जवाबी हमले को 'ऑपरेशन ट्रू प्रमिस 3' नाम दिया।
इस संघर्ष ने क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल दिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है। संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र में हुए नुकसान की पुष्टि की है, और इस्राइल के हमले जारी रहने की संभावना जताई है। अमेरिका ने शुरू में इन हमलों से खुद को अलग किया था, लेकिन बाद में इस्राइल के समर्थन में बयान दिए हैं। इस स्थिति ने एक पूर्ण पैमाने पर क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को जन्म दिया है।
इस संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है, और स्थिति में और बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है।
Embassy of India in Israel tweets, "In view of the prevailing situation in the region, all Indian nationals in Israel are advised to stay vigilant and adhere to the safety protocols as advised by the Israeli authorities and home front command. Please exercise caution, avoid… pic.twitter.com/ans0nMU2ua
— ANI (@ANI) June 14, 2025
बढ़ते तनावों के बीच एयर इंडिया ने भी किया ट्वीट
वहीं एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि ईरान में मौजूदा स्थिति के कारण पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। इससे प्रभावित होकर, एयर इंडिया ने अपने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ रूट्स पर अपनी उड़ानों को वैकल्पिक दिनों में संचालित करने का निर्णय लिया है।
एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें। साथ ही, किसी भी सहायता के लिए एयर इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।