अध्ययन : बच्चों में ऑटिज्म का पता लगाने में मदद करेगा iPhone app

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 03:08 PM (IST)

कैनबराः वैज्ञानिको द्वारा किए गए एक अध्ययन की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि छोटे बच्चों में ऑटिज्म के लक्षण का पता करने में एक आईफोन एप प्रभावी है। शोधकतार्ओं ने बताया कि इस्तेमाल में आसान इस एप से अन्य न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर की भी जांच की जा सकती है। 'ऑटिज्म एंड बियांड' एप अभिभावकों से पहले एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करवाता है और उसके बाद कुछ प्रश्नों के साथ सवेर्क्षण करता है।

फिर सेल्फी कैमरा के जरिए बच्चों का वीडियो एकत्र करता है। इस दौरान बच्चों को कई तरह की मूवी और वीडियो दिखाई जाती है, जिस पर बच्चे के चेहरे पर आई प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड किया जाता है। इसमें बच्चे के चेहरे पर आई भावनाओं की जांच की जाती है। बच्चों की प्रतिक्रिया का यह वीडियो शोध के सर्वर में भेजा जाता है, जहां ऑटोमैटिकि बिहेविरल कोडिंग सॉफ्टवेयर बच्चे के चेहरे और उसकी भावनाओं की समीक्षा करता है। उसके बाद यह एप बच्चे में ऑटिज्म के लक्षण होने या नहीं होने का खुलासा करता है। इस एप के बारे में एनपीजे डिजिटल मेडिसिन जर्नल में जानकारी प्रकाशित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News