Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की में भूकंप के चलते मची तबाही को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि देश में भवन निर्माण की कमजोर नीतियां और आधुनिक निर्माण नियमों को लागू करने में विफलता लोगों की इतने बड़े पैमाने पर मौत का कारण बनी। 

PunjabKesari

उनका कहना है कि रियल एस्टेट क्षेत्र में उछाल उन क्षेत्रों में आया था जो भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील थे पर यहां आधुनिक निर्माण कानूनों की पूरी तरह अनदेखी की गई थी। भू-विज्ञान और इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ लंबे समय से चेतावनी दे रहे थे और इस सप्ताह के विनाशकारी भूकंपों के बाद नीतियों और कानूनों के क्रियान्वयन में ढिलाई की नए सिरे से जांच की जा रही है। 

इस भूकंप ने हजारों इमारतों को ध्वस्त कर दिया। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में आपातकालीन योजना के प्रोफैसर डेविड एलैग्जैंडर ने कहा कि यह आपदा घटिया निर्माण के कारण हुई है, भूकंप से नहीं। तर्की के चैंबर ऑफ आर्किटैक्ट्स के अध्यक्ष आईप मुहकू ने कहा, ‘‘यह सामान्य ज्ञान है कि इस सप्ताह के दो बड़े भूकंपों से प्रभावित क्षेत्रों में कई इमारतों को घटिया सामग्रियों से बनाया गया था और अक्सर सरकारी मानकों का पालन नहीं किया गया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News